अभिनेत्री प्राची देसाई का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार है, जिन्होंने टीवी से अपना करियर शुरू किया और फिर बॉलीवुड के रास्ते होते हुए ओटीटी पर धमाका किया। प्राची ने अपनी मेहनत से अपने लिए एक बड़ा मुकाम बनाया है, हालांकि प्राची अन्य एक्ट्रेसेस की तरह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नहीं रहती हैं। ऐसे में हिन्दुस्तान से बातचीत के दौरान प्राची ने सोशल मीडिया से लेकर अपने रिलेशनशिप स्टेट्स तक के बारे में खुलकर बात की।

आपने टीवी से शुरुआत की, इसके बाद बॉलीवुड और अब डिजिटल डेब्यू, अपने इस सफर के बारे में बताएं?
मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मैं इन सभी मीडियम्स से जुड़ी रही हूं। ये बहुत ही शानदार है.. बाकी मैं अपनी जर्नी के बारे में क्या ही कहूं। सब कुछ बहुत अनप्लांड रहा है और सरप्राइजिंग रहा है। ये सब कुछ बहुत अच्छा फील करवाता है।

अगर प्राची देसाई को एक शब्द में बताना हो तो वो शब्द क्या होगा?
इस सवाल के जवाब में प्राची कहती हैं, 'ये तो काफी मुश्किल है और मैंने तो कभी ऐसा सोचा ही नहीं।' इसके बाद प्राची कहती हैं- स्ट्रॉन्ग हेडिड (Strong Headed).

टीवी, बॉलीवुड और डिजिटल में काम करने के बाद आगे के क्या प्लान्स हैं? निर्देशन में हाथ आजमाना चाहेंगी?
एक निर्देशक का काम बहुत बड़ा होता है और जिम्मेदारियों से भरा होता है। मुझे लगता है कि आप और मैं तो उसके समझ भी नहीं सकते हैं। एक निर्देशक जो करता है वो एक दम कमाल होता है। हां ये काफी मुश्किल होता है लेकिन क्यों नहीं, मुझे लगता है कि कभी न कभी तो करना ही चाहिए। तो मैं समझती हूं कि थोड़ा बहुत एक्सपीरियंस लेकर, सीखकर मैं निर्देशन भी करना चाहूंगी। लेकिन मुझे ये भी लगता है कि निर्देशन से पहले मुझे प्रोडक्शन में कुछ करना चाहिए।

Related News