मिस यूनिवर्स 1994 'सुष्मिता सेन ने 18 साल की बहुत कम उम्र में इस ख़िताब को हासिल कर लिया था। उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया और एक अलग पहचान बनाई।

अब सुष्मिता सेन की बेटी रिनी भी बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। 21 साल की रिनी की पहली फिल्म का नाम 'सुट्टाबाजी' होगा और इसकी शूटिंग हाल में शुरू हो चुकी है और इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।

सट्टेबाजी निर्देशक कबीर खुराना की डेब्यू फीचर फिल्म है और इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

ऐसा कहा जा रहा है कि रिनी का किरदार इसमें एक बिगड़ैल बच्ची का होगा। फिल्म में कोमल छाबड़िया और राहुल वोहरा रिनी के पैरंट्स के किरदार में नजर आएंगे।

View this post on Instagram

#Suttabaazi Day 1

A post shared by kªƁǝǝƦ khuƦªƝª (@kabeerkhuranaofficial) on

अपने कई पुराने इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने ये खुलासा किया है कि उनकी बेटी रिनी एक्ट्रेस बनना चाहती है। इसके लिए बाकायदे रिनी ने ट्रेनिंग ली है। रिनी ऐक्टिंग के अलावा गाने का भी शौक रखती हैं और माना जा रहा है कि वह अपनी पहली फिल्म में गाना भी गाएंगी।

Related News