भारत विविधताओं से भरा देश है,भारत में ऐसी कई जगह हैं जहां दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं,आज हम इस लेख के जरिये आपको भारत की उन जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको बुढ़ापे से पहले घूम लेना चाहिए, फिर यहां का रोमांच और अनुभव उम्र भर आपके साथ रहेगा,जिससे आपको अफसोस नहीं होगा

राजस्थान एक बड़ा राज्य है और यहां 1 या 2 नहीं बल्कि कई शहर हैं जिनकी सैर पर निकला जा सकता है जैसे उदयपुर, पुश्कर, जोधपुर, जैसलमेर और जयपुर सबसे ज्यादा घूमे जाने वाले टूरिस्ट स्पॉटस में से एक हैं, आपको भी राजस्थान जरूर घूमना चाहिए

कोलकाता: आप कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल, साइंस सिटी, कालीघाट, इंडियन म्यूजियम, ईडन गार्डन्स और बेलूर मठ की सैर पर जा सकते हैं,ऐतिहासिक इमारतों और मॉडर्नाइजेशन के खास समावेश वाला कोलकाता जीवन में एकबार घूमने तो जाना ही चाहिए,यहां अक्टूबर से फरवरी के महीने के बीच में घूमने जाएं

शिलौंग: मेघालय का शिलौंग प्राकृतिक छटा से घिरा हुआ शहर है,आप यहां की झीलों, पर्वत चोटियों, म्यूजियम और कैफे का आनंद भी उठा सकते हैं,यहां आपको स्कॉटलैंड जैसे मैदान देखने को मिलेंगे,यहां जाने का अच्छा समय सिंतबर से मई तक का होता है।


सिक्किम: भारत के उत्तर पूर्वी हिस्से में बसा सिक्किम ठंडी हवाओं और बर्फ की से घिरा हुआ शहर है,हालांकि, इसका बहुत सा हिस्सा मैदानों की तरफ भी है जिससे आपको अलग-अलग तरह की जगहों पर रहने का अनुभव मिलेगा


Related News