Disha Parmar ने लगवाई Rahul Vaidya के नाम की मेहंदी, सामने आई तस्वीरें
राहुल वैद्य और दिशा परमार 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंध रहे हैं और दोनों परिवार इस वक़्त तैयारियों में मसरूफ़ हैं। बुधवार को दिशा की मेहंदी रस्म हुई, जिसकी तस्वीरें उनकी दोस्त ने शेयर की हैं।
राहुल और दिशा ने पिछले हफ़्ते अपने फैंस को ज़बरदस्त तोहफ़ा दिया, जब उन्होंने शादी का कार्ड शेयर करके सूचना दी कि 16 जुलाई को दोनों शादी कर रहे हैं। दिशा की दोस्त एक्ट्रेस वेदिका भंडारी ने मेहंदी रस्म की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की, जिसमें गुलाबी और सफेद लहंगा-चोली पहने हुए दिशा बेहद ख़ूबसूरत दिख रही हैं।
दिशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक फोटो साझा की, जिसमें वो मेकअप करवाती दिख रही हैं। इस तस्वीर से साथ दिशा ने लिखा- So it begins... यानी अब आरम्भ हो रहा है। वहीं, राहुल ने अपनी इंस्टा स्टोरी के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी शादी की विभिन्न रस्मों में पहने जाने वाले कपड़ों की झलक दिखा रहे हैं।