दीपिका का मैडम तुसाद में लगेगा वैक्स स्टैचू
इंटरनेट डेस्क| फिल्म 'पद्मावत' स्टार दीपिका पादुकोण को एक बड़ी ख़ुशी मिली है। काजोल और अनुष्का शर्मा के बाद अब दीपिका पादुकोण का भी लंदन स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में उनका वैक्स स्टैचू स्थापित होगा। दीपिका इन दिनों लंदन में मौजूद है जहां वैक्स स्टेचू के लिए माप दे रही है। माप देते हुए की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वहीं बता दें, दीपिका पादुकोण के लिए 2018 एक बेहतरीन साल साबित हुआ है जिसकी शुरुआत 'पद्मावत' की रिकॉर्ड तोड़ कमाई के साथ हुई थी। 'पद्मावत' में रानी पद्मिनी की भूमिका ने दर्शकों के दिलो में घर कर लिया था, नतीजतन इस साल 300 करोड़ की धमाकेदार कमाई करने वाली यह पहली फिल्म थी।
इस साल 'टाइम्स' पत्रिका की 100 प्रभावशाली लोगों की फेहरिस्त में शामिल होने वाली एकमात्र अभिनेत्री का खिताब अपने नाम कर दीपिका सबको गर्वित महसूस करवा चुकी हैं। वहीं इन दिनों वो किसी फिल्म में काम नहीं कर रही है।