ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण को मिला इनका साथ, JNU के स्टूडेंट ने मचाया बबाल
सुशांत केस में ड्रग्स ऐंगल के सामने आते ही बहुत से अभिनेत्रियों का नाम ड्रग्स मामले में सामने आया है, उनमे से एक नाम है दीपिका पादुकोण का , बीते दिन एन सी बी के साथ लंबी पूछताछ चली। देशभर में वैसे तो दीपिका के सपोर्टर्स की कमी है, लेकिन देश का एक कोना ऐसा भी है, जहां दीपिका के लिए लोगों के मन में अभी प्यार उमड़ रहा है। वो कोना है जे एन यू।
बीतें दिनों अपनी फिल्म छपाक का प्रमोशन करने गई दीपिका ने उनका साथ दिया। उन लोगों ने उस दिन को याद कर कहा कि जब कोई नहीं था तब काफी साइलेंटली दीपिका ने आकर हम लोगों को सपोर्ट किया था। अब ये लोग कह रहे हैं कि हमारे लिए दीपिका खड़ी हुई थी और आज उन्हें हम लोगो की जरूरत है हम लोग उनके साथ खड़े रहेंगे।
जे एन यू के इस ग्रुप ने ट्वीटर पर दीपिका के लिए इस हैशटैग को ट्रेंड करवाया है। ये हैशटैग है स्टैण्ड विथ दीपिका। लोगों ने यह कहा कि अगर एन सी बी वीड स्मोक करने के जुर्म में अरेस्ट करेगी तो आधे से ज्यादा कॉलेज खाली हो जाएंगे।