Dance Deewane 3 के जज धर्मेश को हुआ कोरोना , लेकिन माधुरी दीक्षित की रिपोर्ट आई नेगेटिव
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पर इन दिनों कोरोना वायरस का जबरदस्त कहर देखने को मिल रहा है। बड़े से बड़े स्टार से लेकर क्रू मेंबर तक कोई भी इसकी मार से बच नहीं पा रह है। कुछ दिन पहले डांस रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ के सेट पर एकसाथ 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद सेट पर दहशत फैल गई थी।
लेकिन अब ‘डांस दीवाने 3’ के एक जज धर्मेश कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस वजह से कुछ दिन के लिए उन्हें शो से रिप्लेस भी कर दिया गया है। धर्मेश के अलावा शो के प्रोड्यूसर अरविंद राव भी इस वक्त कोरोना की चपेट में हैं।
हाल ही में मधुरी दीक्षित भी माल्दीव्स गई थीं। जिसके बाद उन्हें भी 5 अप्रैल को शूटिंग पर वापस लौटना था। उससे पहले उन्होंने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, अच्छी बात ये रही कि उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई।