Coronavirus मरीजों की मदद के लिए आगे आया ये एक्टर मुफ्त में मुहैया करवा रहे हैं ऑक्सीजन
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा दिया है। हर रोज लोग इससे संक्रमित होते जा रहे हैं। वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे में हर कोई भारत देश की मदद के लिए आगे आ रहा है।
कोरोना कहर के बीच बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना वायरस की मार झेल रहे मरीजों की मदद के लिए आगे आए हैं। इनमें मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी का नाम भी शामिल हो गया है।
इस बात की जानकारी दिग्गज अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। सुनील शेट्टी कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों को मुफ्त में ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स मुहैया करवाने की मुहिम में जुड़ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर परेशान लोगों की मदद करने का एलान किया है। इतना ही नहीं सुनील शेट्टी ने अपने फैंस और अन्य लोगों से भी कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद करने की अपील की है।