जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' के खिलाफ शिकायत दर्ज
इंटरनेट डेस्क |बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' की सफलता के बाद अब फिल्म 'सत्यमेव जयते' लेकर आ रहे है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और जॉन एक बार फिर एक्शन करते नजर आ रहे है। ट्रेलर खूब पसंद किया जा रहे है लेकिन फिल्म रिलीज़ से पहले ही विवाद में फंस गई। फिल्म के खिलाफ बीजेपी नेता ने शिकायत दर्ज कराई है।बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव सैयद अली जाफरी ने अपनी शिकायत में कहा है कि फिल्म के ट्रेलर ने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। उन्होंने कहा फिल्म के ट्रेलर में मोहर्रम के जुलूस को गलत तरीके से दिखाया गया है।आपको बता दे ट्रेलर से साफ़ पता चल रहा है फिल्म की कहानी भ्रष्टाचार पर आधारित है। जिसमें जॉन की भूमिका काफी अहम है। ऐसे में मेकर्स बिना मोहर्रम के जुलूस वाले के सीन के भी फिल्म बनाई जा सकती है। इस सीन से एक विशेष संप्रदाय की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।बता दें सत्यमेव जयते मिलाप जावेरी के डायरेक्शन में बन रही है और इस फिल्म को भूषण कुमार और निखिल आडवानी ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड के साथ रिलीज़ होगी। फिल्म के ट्रेलर में बेहतरीन डायलॉग्स की भरमार है। खास बात यह भी है कि फिल्म में एक्टर जॉन अब्राहम के साथ मनोज बाजपेयी भी हैं।