एयरपोर्ट पर सलमान खान को रोकने वाले अधिकारी को CISF ने किया पुरस्कित
बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड के जाने पहचाने अभिनेता सलमान खान को किसी परिचय की जरूरत नहीं है उनके फिल्म में होने मात्र से फिल्म सुपर-डुपर हिट हो जाती है इसी लिए सलमान खान को बॉलीवुड का दबंग खान कहा जाता है।
लेकिन हालही में सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्याद वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश जा रहे थे तभी एयरपोर्ट पर सिक्यॉरिटी में लगे सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यॉरिटी फोर्स (CISF) के एक जवान ने सलमान खान को किसी कारण के चलते रोक लिया था।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसको लेकर यह खबर सामने आयी थी की जिस CISF के जवान ने सलमान खान को रोका था उसका CISF ने फोन जब्त कर लिया गया है ताकी यह जवान किसी मीडिया से बात न कर सके।
लेकिन इन सभी बातों को CISF ने अफवाह बताते हुए ट्विट किया है और कहा है कि- इस ट्वीट की सामग्री गलत और बिना तथ्यात्मक आधार के है। वास्तव में, संबंधित अधिकारी को अपने कर्तव्य के निर्वहन में अनुकरणीय व्यावसायिकता के लिए उपयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया है।