इंटरनेट डेस्क| सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित होने वाला सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' इन दिनों अपने 10वें सीजन को लेकर सुर्ख़ियों में है। इस शो का ग्रैंड प्रीमियर 28 और 29 जुलाई को प्रसारित किया जाएगा। देश के कई शहरों में ऑडिशन लेने के बाद 14 प्रतिभागियों का चयन किया गया है जो कि देश का अगला इंडियन आइडल बनने के लिए प्रतियोगिता करेंगे।

इस शो के ग्रैंड प्रीमियर पर प्रतिभागियों का साथ देने और उनका हौंसला बढ़ाने के लिए रेखा भारद्वाज, कैलाश खेर, अमित मिश्रा, जावेद अली, जुबिन नौटियाल, एश किंग, सुजैन डी'मेलो और इंडियन आइडल 5 के विजेता श्रीराम चंद्रा जैसे सिंगर्स भी उपस्थित थे। इस दौरान कैलाश खेर ने शो के जज विशाल ददलानी के साथ जुड़ी एक ऐसी बात का खुलासा किया जिसके बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं है।

शो के दौरान कैलाश ने बताया जब अल्लाह के बन्दे गाने के लिए विशाल ने उनको फ़ोन किया तब पहले उन्हें यह मजाक लगा था। कैलाश द्वारा गाये इस गाने को विशाल-शेखर ने कंपोज़ किया था।

कैलाश ने बताया था कि जब विशाल ने इस गाने के लिए मुझे कॉल किया था तब मुझे लगा था कि किसी ने मेरे साथ मजाक किया है। जब मैं इस गाने को रिकॉर्ड करने के लिए एक छोटे से कमरे में पहुंचा तो वहां पर सिर्फ एक हारमोनियम रखा हुआ था। लेकिन जब डेढ़ साल के बाद यह गाना रिलीज़ हुआ तो लगा कि यह सच था।

इस ग्रैंड प्रीमियर के दौरान सीजन 5 के विजेता श्रीराम चंद्र भी उपस्थित थे जो कि इस सीजन के प्रतिभागी सौरभ वाल्मीकि का हौंसला बढ़ाने के लिए आये थे। शो की जज नेहा कक्कड़ भी शो के 6वें सीजन में भाग ले चुकी है और सीजन में जज के तौर पर नजर आ रही है। शो का 10वां सीजन मनीष पॉल होस्ट कर रहे है और यह शो हर शनिवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा।

Related News