राजस्थान की ये मॉडल आकर्षक फिगर के मामले में नंबर वन, विदेशो मॉडल्स को भी देती है टक्कर!
दोस्तों इस दुनिया में कई खूबसूरत और आकर्षक फिगर वाली एक्ट्रेस और मॉडल्स हैं। लेकिन कुछ एक्ट्रेस और मॉडल्स बेहद ही आकर्षक हैं मानों भगवान ने इन्हे फुर्सत से बनाया हो। आज हम एक ऐसी ही मॉडल की बात करने जा रहे हैं इस मॉडल का नाम गिजेल ठकराल है। इनका जन्म 2 सितम्बर 1990 को राजस्थान में हुआ था .
उन्होंने 14 साल की उम्र में ही मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी।वह साल 2011 में 'मिस राजस्थान' का खिताब भी जित चुकी हैं। इसके बाद वह 'किंगफिशर कैलेंडर मॉडल' में भी आ चुकी हैं।
इतना ही नहीं काफी कम उम्र में यह यह मॉडल 'बिग बॉस सीजन 9' में कांटेस्ट रह चुकी हैं। इन्होने क्या कूल है हम के साथ बॉलीवुड में डेब्यू भी किया। इनकी खूबूसरती और आकर्षक फिगर की लोग बेहद तारीफ़ करते हैं।
अब बात करें इस मॉडल की खूबसूरती की तो खूबसूरत होने के साथ ही पूरी तरह से फिट भी हैं। यह अपने फिगर और खूबसूरती से कई विदेशी अभिनेत्रियों को भी टक्कर देती है।