25 साल बाद किया खुलासा शिल्पा शेट्टी ने 'बाजीगर' को लेकर
शिल्पा शेट्टी इन दिनों टीवी डांस रियेलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 3' को जज कर रही हैं। हाल ही में सिंगर कुमार सानू इस शो में सेलीब्रिटी गेस्ट के तौर पर मौजूद हुए। उन्होंने फिल्म बाजीगर के गाने भी गाये हैं। इस दौरान शिल्पा शेट्ट ने इस फिल्म से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है जो काजोल से जुड़ा हुआ है। शिल्पा ने कुमार सानू को बताया के वो इस फिल्म की शूटिंग के दौरान काजोल से नाराज थीं। आइये देखते है क्या थी वजह:-
शिल्पा ने बताया कि, मेरी यह पहली फिल्म थी तो मैं चाहती थी कि 'काली-काली आंखें' यह गाना काजोल की बजाय मुझ पर फिल्माया जाये। शिल्पा ने आगे कहा कि हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और 'काली-काली आंखें' मेरी बजाय काजोल पर फिल्माया जाने लगा। मुझे हैरानी हुई कि जब काजोल की आंखों का गाने के साथ कोई मेल ही नहीं है तो फिर उसे इस गाने के लिए क्यों चुना गया ?। शिल्पा की इस बात से सब लोग हैरान हो गए।
फिल्म बाजीगर से शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड में कदम रखा । अब्बास मस्तान के निर्देशन में बनी फिल्म को दर्शकों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया व खूब प्यार भी दिया था। इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, शिल्पा शेट्टी, दलीप ताहिल लीड रोल में थे। शाहरुख इस फिल्म अजय शर्मा नाम के किरदार में थे जो अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता था। वहीं दलीप ताहिल विलेन थे और काजोल, शिल्पा उनकी बेटी के रोल में थीं। यह फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी। इसमें शिल्पा लास्ट में मर जाती है|