CBFC ने अजय की इस फिल्म पर चलाई कैची, मिला U/A सर्टिफिकेट
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'दे दे प्यार दे' को लेकर चर्चाओं में है। इस फिल्म पर अब सेंट्रल बोर्ड आफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने तीन कट के साथ U/A सर्टिफिकेट दिया है। इस फिल्म के एक गाने में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के हाथों में शराब की बोतल दिखाने और फिल्म के दो डायलॉग पर CBFC ने अपनी आपत्ती जाहिर की।
गौरतलब है कि CBFC ने रकुल प्रीत के हाथ में दिख रही शराब की बोतल की जगह पर बुके करने का आदेश दिया था। तो वहीं फिल्म के दो डायलॉग को द्विअर्थी बताते हुए डिलीट कर दिया गया है।
आपको बता दें कि फिल्म की स्टार कास्ट इन दिनों फिल्म का प्रामोशन जोर—शोर से कर रही है। इस फिल्म का निर्देशन अकीव अली कर रहे है। तो वहीं फिल्म में अजय के अलावा रकुल प्रीत सिंह, तब्बू और आलोकनाथ भी नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही लांच हो चुका है। जिसे फैंस के द्वारा काफी पसंद किया गया। यह फिल्म 17 मई को रिलीज होगी।
शादी के बाद पहली बार इस फिल्म में नजर आएंगे दीपवीर