Broken But Beautiful 3: सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी का लिपलॉक वीडियो वायरल, फैंस बोले- ‘ये दोनों आग लगाने वाले हैं’
फेमस टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 विजेत सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने वाले सबसे फेमस सेलेब में से एक हैं। सिद्धार्थ का नाम किसी न किसी वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर छाया रहता है। कभी वो अपनी हाज़िरजवाबी से लोगों का दिल जीत लेते हैं तो कभी उनके और शहनाज़ कौर गिल के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। लेकिन फिलहाल सिड अपनी अपनी अपकमिंग सीरीज़ ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’ की वजह से चर्चा में हैं। ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ ऑल्ट बालाजी की एक फेमस सीरीज़ है जिसका तीसरा सीज़न जल्द रिलीज़ होने वाला है। इस सीज़न में सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी लीड रोल में नज़र आएंगे। सिद्धार्थ के फैन बेसब्री से शो रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं, इस बीच फैंस की बेताबी को प्रोड्यूसर एकता कपूर ने और बढ़ा दिया है।
YOU GUYS????????????????????????#SidharthShukla #BrokenButBeautiful3 #AgMi pic.twitter.com/PlY27vfsmA — Team Sidharth Shukla (@SidsEndeavours) April 7, 2021
एकता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शो का एक सीन शेयर किया है जिसे देख फैंस पूरा सीज़न देखने के लिए उतावले हो गए हैं। ये सीन सिद्धार्थ और सोनिया का एक इमोशनल और रोमांटिक सीन है, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है, सिद्धार्थ बैठकर शराब पी रहे होते हैं तभी सोनिया वहां आती हैं और उनसे लड़ने लगती हैं दोनों के बीच थोड़ी नोंकझोक होती है और तभी एक लिपलॉक मूमेंट क्रिएट हो जाता है। ‘ब्रोकन बन ब्यूटीफुल 3’ का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सिड के फैंस वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर कर इस नए ऑनस्क्रीन कपल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आप भी देखें वीडियो।