बॉलीवुड डेस्क। इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री पर दुखों के पहाड़ लगातार टुटते जा रहे हैं क्योंकी बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने पहचाने अभिनेता और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटौक के कारण निधन हो गया है जिसके कारण पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में दूख की लहर दौड़ गई है।

आपको बता दें की सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र 40 साल थी खबरों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट करावाया गया था जहां पर उनका निधन हो गया था।

बता दें की इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला का करियर बुलंदियों को छू रहा था उन्होंने बीग-बॉस सीजन 13 को जीतने के बाद वह जानी पहचानी वेब सीरीज ‘Broken But Beautiful 3 में नजर आए थे इसके बाद हालही में वह ओटीटी बिग-बॉस में भी शहनाज गिल के साथ नजर आये थे।

गौरतलब है की सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरूआत टीवी सीरियल बालिका वुध से की थी इसके बाद उन्होंनेवो दिल से दिल तक में नजर आए थे इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म Humpty Sharma Ki Dulhania से डेब्यू किया था।

Related News