ड्राइवर की इस हरकत से परेशान, मलाइका अरोरा किया नौकरी से बहार
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान दोनों तलाक के बाद अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। अरबाज खान मॉडल जॉर्जिया के साथ रिलेशनशिप में हैं वहीं मलाइका के अर्जुन कपूर के साथ अफेयर की खबरें चर्चा में हैं। लेकिन काफी समय से मलाइका को इस बात की जानकारी हुई है कि अर्जुन के साथ उनके रिश्तों के बारे में पर्सनल डिटेल्स लीक हो रही थी। मलाइका अरोरा की शक की सुई ड्राइवर की तरफ गई और मलाइका ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया।
खबर है कि मलाइको को शक था कि उनका ड्राइवर मुकेश उनकी सारी पर्सनल बातें अरबाज खान तक पहुंचाता है। अरबाज के ड्राइवर का नाम बबलू है और वह मुकेश का भाई है। मुकेश से बबलू और बबलू से अरबाज तक बातें पहुंच रही थी। यह बात मलाइका को पसंद नहीं आई और उन्होंने ड्राइवर पर गाज गिरा दी।
सूत्रों के अनुसार इन दिनों मलाइका लगातार अर्जुन कपूर से मिल रही हैं। यह बात मीडिया तक भी पहुंच रही है। उन्हें कई लोगों पर शक है जो उनकी बातें लीक कर रहे हैं। शायद इसीलिए भी उन्होंने अपने ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया।