पापा के साथ तिरुपति बालाजी पहुंची जाह्नवी-खुशी, देखें फोटोज
इंटरनेट डेस्क|बॉलीवुड फिल्म निर्माता बोनी कपूर और दिवंगत पत्नी श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर जल्द ही बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रही है। जाह्नवी फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में एंट्री कर रही है। इन दिनों वो अपने को- स्टार ईशान खटटर के साथ फिल्म का प्रमोशन करने में लगी हुई है।वहीं हाल ही में अपने पापा बोनी कपूर के संग जाह्नवी और खुशी तिरुपति बालाजी के दरबार में पहुंची है। वहां तीनो ने बालाजी के दर्शन किया और फिल्म के लिए दुआ की। मंदिर में दर्शन के दौरान जाह्नवी और खुशी पारंपरिक ड्रेस साड़ी में नजर आईं। जाह्नवी ने ब्लू-पिंक कलर की साड़ी पहनी थी, खुशी कपूर मरून-ग्रीन कलर की साड़ी पहने नजर आईं।
इस दौरान तीनो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क 20 जुलाई को सिनेमाघरों पर रिलीज हो रही है। ऐसे में प्रमोशन के बिजी शेड्यूल से समय निकालकर जाह्नवी बालाजी के दर्शन करने मंदिर पहुंची।बॉलीवुड का हर स्टार अपनी फिल्म और परिवार की ख़ुशी के लिए तिरुपति बालाजी के दरबार में जरूर आता है। स्टार्स तिरुपति बालाजी को काफी मानते है।