बॉलीवुड डेस्क। देश के लोगों का सबसे चहिता शो बिग बॉस इऩ दिनों ओटीटी प्लेटफोर्म पर आ रहा है जिसको करोड़ों लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं लेकिन अब बिगबॉस को लेकर एक खबर सामने आ रही है खबर यह है की बिगबॉस ओटीटी के घर में बॉलीवुड की जानी पहचानी अभिनेत्री रेखा एंट्री हो सकती है।

आपको बता दें की बिग बॉस ओटीटी को इन दिनों करण जौहर होस्ट कर रहे हैं यह शो करीब 6 हफ्तों तक चलेगा इस शो के अंत में जितने भी खिलाडी बचेंगे वह सलमान खान के द्वारा होस्ट होने वाले बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे।

इससे पहले यह चर्चा सामने आ रही है बिग बॉस के ओटीटी हाउस में रेखा एंट्री करेंगी जिनको की बिग बॉस के घर में एक विशेष जिम्मेदारी शौंपी जाएगी और यह बात भी सामने आ रही है रेखा बिग बॉस ओटीटी के नए फीचर ट्री ऑफ फॉर्च्यून को भी अपनी आवाज देंगी। और जिस दिन बिग बॉस 15 की शुरूआत होगी तब रेखा सभी बिग बॉस ओटीटी के प्रतियोगियों को सलमान खान से मिलवाएंगी।

Related News