Bollywood news: कक्कड़ हैं खान-पान की इन चीजों की शौकीन
मौका कोई भी हो बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ हमेसा चर्चे में रहती है। वैसे तो आपको बता दे बॉलीवुड की खूबसूरत सिंगर नेहा अपने डाइट को लेकर बहुत चर्चे में रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेहा अपने दिन की शुरूआत ग्रीन टी से करती हैं, ब्रेकफास्ट में दूध के साथ कॉर्न फ्लेक्स, फल, पोहा आदि खाना पसंद करती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेहा अपने दिन की शुरूआत ग्रीन टी से करती हैं, ब्रेकफास्ट में दूध के साथ कॉर्न फ्लेक्स, फल, पोहा आदि खाना पसंद करती हैं,
नेहा को साउथ इंडियन फूड्स जैसे डोसा, रसम, आदि खाना अच्छा लगता है, इनके अलावा उन्हें इटैलियन डिशेस भी पसंद हैं।
लंच में नेहा घर का बना हुआ खाना पसंद करती हैं, हालांकि नेहा को खाने में फ्रेंच फ्राइज और रागी चिप्स बहुत पसंद हैं, इसके अलावा, मीठे की बात करें तो नेहा को मूंग दाल का हलवा और रसगुल्ला बेहद पसंद है,बता दें कि नेहा की खूबसूरती का राज है दिनभर खूब सारा पानी पीने की आदत, पानी के साथ ही वे अपने खाने में सिर्फ हेल्दी चीजें ही लेती हैं।