Bollywood Gossip: दर्शकों की मांग पर फ़िल्म मेकर्स ने कहा करीना नहीं कंगना रनौत बनेंगी...
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘थलाइवी’ रिलीज की गई है, जिसके लिए उन्हें खूब सराहा जा रहा है. फिल्म की वजह से एक्ट्रेस चर्चा में बनी हुईं हैं.एक बार फिर कंगना दमदार किरदार में दिखाई देंगी. पिछले लंबे समय से यह खबर आ रही थीकि करीना कपूर खान सीता का रोल प्ले करने वाली हैं,
जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस रोल के लिए कंगना का नाम अप्रोच करते दिखे.वहीं अब खबर सामने आई है कि करीना की जगह कंगना सीता का रोल अदा करेंगी और इस पर मुहर भी लग चुकी है. यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज की जाएगी.
कंगना रनौत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-‘सीता- द इनकारनेशन’ . इस रोल और टैलेंट आर्टिस्ट के साथ काम करने को लेकर बहुत खुश हूं. सीता राम के आशीर्वाद के साथ… जय सियाराम.’ बता दें कि कंगना को 4 बार राष्ट्रीय पुरस्कार और पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.