इंटरनेट डेस्क |इन दिनों बॉलीवुड़ की क्वीन प्रियंका चोपड़ा सुर्खियों में छाई हुई है। वह इस बार किसी प्रोजेक्ट को लेकर नहीं बल्कि अपनी लव लाईफ को लेकर चर्चा में है। प्रिंयका काफी समय से बॉलीवुड़ से दूरी बनाए हुए है और अपने हॉलीवुड़ के प्रोजेक्ट में ही बिजी है ये तो सभी को पता है, लेकिन हम आपको बता दें कि अपने हॉलीवुड़ प्रोजेक्ट को करने के साथ साथ वो इन दिनों अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर भी सुर्खियों में छाई हुई है। कई दिनों से अपनी फे्रड़ की शादी और कई अन्य प्रोजेक्ट में बिजी ये अभिनेत्री निक जोनास के साथ रिलेशन की चर्चा में है।अपने कथित बॉयफ्रेड़ के साथ भारत आई ये अभिनेत्री अपना ज्यादा से ज्यादा समय उनके साथ ही गुजार रहीं है। अपने प्रेमी निक जोनास के साथ डिनर डेट पर निकली अभिनेत्री ने चैक वाली ड्रेस पहनी हुई थी जो कि कुछ समय पहले आलिया को भी पहने देखा गया था। इस ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थी। गिंगिंग स्टाइल को फॉलो किए ये अभिनेत्री अपने डिफरेंट स्टाईल से सभी को अपना बना रहीं थी।

पीसी ने इस वाईट एड़ ब्लैक कलर की चैक ड्रेस के साथ अपने बालों को खुल्ला छोड़ा हुआ था और इसके साथ कोई एसेसरिज कैरी नहीं की हुई थी। इसके साथ उन्होनें सिर्फ कानों में राऊड़ ईयररिंगस डाले हुए थें।प्रियंका का यह रूप सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है। प्रियंका से पहले, आलिया को भी इस ड्रेस में देखा गया था। अक्सर बॉलीवुड़ में एक्ट्रेस कॉपी करती हुई नजर आ ही जाती है। इस तरह का प्रिंट और स्टाईल इन दिनों काफी चलन में है। इन अभिनेत्रीयों को ही नहीं बल्कि और भी कई अभिनेत्रीयों को इस स्टाईल को पिक करते हुए देखा गया है।

Related News