बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना सांघी अपने फैशन सेंस के लिए भी आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं।अक्सर संजना अपने फैंस को नए- नए फैशन गोल्स देती नजर आती हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना सांघी हाल ही में एली इंडिया ब्यूटी अवॉर्ड्स 2022 में नजर आईं।एक्ट्रेस ने ब्लैक को-ऑर्ड सेट वियर किया हुआ था।ऑल-ब्लैक आउटफिट में संजना का शानदार अंदाज दिखा।आइए एक नजर डालें उनके लुक पर


संजना ने ब्लैक स्कर्ट के साथ सेम कलर का ब्रालेट टॉप कैरी किया है।स्लीक पोनीटेल और मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है।


टॉप में बहुत ही प्यारी ड्रामैटिक स्लीव है।ये आउटफिट संजना पर काफी जच रहा है।
स्कर्ट के साइड में शानदार स्लिट है।पीछे की तरफ में फ्लेयर डिजाइन है।इसके साथ इयररिंग्स और ब्रेसलेट कैरी किया है।इस ड्रेस के साथ ब्लैक हील्स कैरी किए हैं।


वाकई इस लुक में संजना बहुत ही खूबसूरत लग रही है।

Related News