इंटरनेट डेस्क |हॉलीवुड के जाने माने अभिनेता टॉम क्रूज आज अपना 56 वा जन्मदिन मना रहे है। 3 जुलाई 1962 को जन्मे टॉम क्रूज ने हॉलीवुड में कई फिल्मो में काम किया और कई फिल्मे हिट दी। लेकिन आज भी वो अकेले है। टॉम क्रूज ने केटी होम्स से शादी की थी लेकिन दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और अलग हो गए।टॉम क्रूज और केटी के तलाक को पांच साल से ज्यादा टाइम हो गया है, जिसे लेकर लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर इन दिनों टॉम किसे डेट कर रहे हैं? टॉम क्रूज ने तीन शादियां की और तीन बच्चों के पिता भी है। सबसे पहले उनका नाम Heather Locklear के साथ चर्चा में आया था। टॉम ने साल 1981 से 1982 तक Heather Locklear को डेट किया।साल 1983 से लेकर 1985 तक टॉम ने Rebecca De Mornay को डेट किया। दोनों के अफेयर से हॉलीवुड में चर्चा होने लगी थी। दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ता गया, लेकिन उनकी ये लव स्टोरी भी बीच में ही अधूरी रह गई और दोनों अलग हो गए।साल 1985 से 1986 के बीच टॉम का नाम Cher के साथ जुड़ा। कई मौको पर दोनों साथ नजर आते थे। इसके बाद टॉम की जिंदगी में मिमी रोजर्स की एंट्री हुई और 9 मई 1987 को क्रूज ने मिमी रोजर्स से शादी कर ली, पर शादी के तीन साल बाद ही दोनों अलग हो गए।इसके बाद क्रूज की मुलाकात 'डेज ऑफ थंडर' के सेट पर निकोल किडमैन से हुई। दोनों ने साल 1990 में शादी कर ली और दो बच्चों इजाबेला और कॉनर को गोद लिया। 11 साल चले इस रिश्ते ने उन्हें हॉलीवुड का सबसे पावरफुल कपल बना दिया था, लेकिन दोनों का रिश्ता 2001 में खत्म हो गया।साल 2001 से 2004 तक क्रूज का पेनेलोप क्रूज के साथ अफेयर चला। साल 2006 में दोनों ने शादी की और 2012 में दोनों अलग-अलग हो गए। दोनों की एक प्यारी बेटी है। तीन शादी और इतने अफेयर के बाद भी वो सिंगल है।

Related News