Birthday Special: साड़ियों का सबसे बेस्ट कलेक्शन है अभिनेत्री माधुरी के पास जो समर सीजन के लिए बेस्ट
बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित दुनिया भर में अपनी खूबसूरती, अदाकारी और बेहतरीन डांस फॉर्म के लिए मशहूर हैं। माधुरी अपने डांस को लेकर इतनी समर्पित हैं कि इसके लिए वो हर बाधा को खूबसूरती से पार कर जाती हैं, माधुरी दीक्षित आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं,ऐसे में हम आपको गर्मियों में साड़ी के कुछ बेस्ट कलेक्शन दिखाते है , आप माधुरी से टिप्स लेकर लाइटवेट साड़ी चूज कर सकती हैं जिसमें आपका स्टाइल स्टेटमेंट भी बकरार रहेगा और आप खुक को कूल भी महसूस करेगी।
इसके अलावा भी माधुरी के वॉर्डरोब में कई डिजाइनर साड़ी मौजूद है जो ओकेशन के हिसाब से बेस्ट ऑप्शन है। आप भी माधुरी की साड़ियों से इंस्पायर्ड हो सकती हैं।
माधुरी की यह प्रिंटेड बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी भी गर्मियों के लिए बेस्ट है।
अगर आप डीसेंट लुक चाहती हैं तो लाइट इम्ब्रॉयडरी में टिशू साड़ी ट्राई कर सकती हैं।
वेडिंग फंक्शन के लिए माधुरी की यह फ्लोरल प्रिंट विद इम्ब्रॉयडरी वर्क वाली साड़ी भी बेस्ट है।