इंटरनेट डेस्क| आज हुमा कुरैशी अपना 32वां जन्मदिन मना रही है। उनके बर्थडे पर आपको उनकी लाइफ की एक ऐसी बात बता रहे है जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। आपको बता दें कि हुमा कुरैशी को बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने में डायरेक्टर अनुराग कश्यप का साथ मिला था। अनुराग कश्यप ने ही हुमा को अपनी फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कराया था। अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग ऑफ वॉसेपुर 1' से हुमा कुरैशी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसलिए हुमा कुरैशी अनुराग की अच्छी दोस्त भी थी। लेकिन क्या आप जानते है हुमा कुरैशी पर अनुराग कश्यप और कल्कि कोएचलीन के तलाक का आरोप भी लग चुका था।

इन दोनों की बढ़ती नजदीकियों के चलते कहा जाता है कि कल्कि और अनुराग का तलाक हो गया था। अनुराग और हुमा के अफेयर की खबरों ने उस समय जोर पकड़ा था। दोनों एक दूसरे को मुंबई में अमेरिकन हस्टल के दौरान हग करते दिखे। इसलिए हुमा को इन दोनों के तलाक के लिए दोषी ठहराया गया। हालांकि अनुराग ने इन सारी बातों को अफवाह बताया और कहा कि लोग केवल एकतरफा बात जानते हैं। इस तरह की बातों से ना तो मुझे कोई फर्क पड़ता है और ना ही कल्कि को। लेकिन इससे हुमा की इमेज खराब होती है।

इसके अलावा हुमा का नाम सोहेल खान, शाहिद कपूर, अरजन बावेजा और अभिषेक चौबे के साथ जोड़ा गया। सोहेल खान कई बार हुमा को महंगे गिफ्ट भी देते नजर आए। हुमा कुरैशी गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद एक थी डायन, गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, गैंग्स ऑफ़ वासेपुर 2 डी-डे , बदलापुर, डेढ़ इश्किया जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी है। हुमा कुरैशी का जन्म 28 जुलाई 2986 को दिल्ली में हुआ था। हुमा के भाई साकिब सलीम भी एक अभिनेता है। आज हिंदी सिनेमा में हुमा कुरैशी ने अच्छी पहचान बना ली है।

Related News