इंटरनेट डेस्क| बॉलीवुड के जाने माने एक्टर आलोक नाथ आज 62 साल के हो गए है। आलोक नाथ का जन्म 10 जुलाई 1956 को बिहार में हुआ। उन्होंने ऑस्कर विनिंग फिल्म गांधी से अपने करियर की शुरुआत की थी। तो चलिए जानते है उनके बारे में कुछ खास बातें -

1 फिल्म गांधी से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद उनको 5 साल तक फिल्म नहीं मिली।

2 आलोकनाथ ने नादिरा बब्बर के साथ थियेटर में 30 से 40 शॉर्ट फिल्में कीं। करीब 5 साल तक संघर्ष करने के बाद उनको दिलीप कुमार स्टारर फिल्म 'मशाल' में एक छोटे से किरदार का ऑफर मिला।

3 भले ही आलोकनाथ की इमेज 'संस्कारी बाबूजी' की है लेकिन 'बोल राधा बोल', 'षड्यंत्र' और 'विनाशक' में निगेटिव किरदार निभाए।

4 इसके बाद उन्होंने सारांश, तिरंगा, मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम दोनों, जीत, परदेस, ताल, पिंजर, टेंगो चार्ली और किल दिल जैसी फिल्मों में काम किया।

5 आलोकनाथ ने 'कामाग्नि' में लव मेकिंग सीन्स भी किए हैं।

6 आलोकनाथ का अफेयर नीना गुप्ता से भी था. नीना फिल्म 'बुनियाद' में उनकी छोटी बहू के रोल में नजर आई थीं।

7 आलोकनाथ ने 500 से ज्यादा फिल्मों और 40-50 टीवी शोज में काम किया है। उन्होंने हिंदी, बांग्ला, तमिल और राजस्थानी सीरियल्स में काम किया है।

Related News