बॉलीवुड जगत में अपनी दमदार एक्टिंग से मशहूर हो चुकीं एक्ट्रेस राधिका आप्टे आज अपना 37 वां जन्मदिन मना रही हैं। आपको बता दें कि राधिका का जन्म 7 सितंबर 1985 को वेल्लोर (तमिलनाडु) में हुआ था और उनके पिता डॉ. चौदत्त आप्टे पुणे के जाने-माने न्यूरोसर्जन हैं।

वहीं हिंदी फिल्मों के अलावा राधिका ने मलयालम, बंगाली, मराठी और तमिल जैसी कई फिल्मों में दमदार किरदार निभाए हैं। राधिका आज हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं, जिसके चलते उन्हें कई बार ट्रोल भी किया जा चुका है। राधिका एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी काफी होशियार थीं और वह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी अभिनेत्रियों में से एक हैं। राधिका ने गणित और अर्थशास्त्र जैसे कठिन विषयों से पढ़ाई की।

आपको बता दें कि राधिका को कई भाषाओं में महारत हासिल है और वह 7 भाषाएं बोलती हैं। इन भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, मराठी, तेलुगु, मलयालम और बंगाली शामिल हैं।

इसके साथ ही राधिका आप्टे की मांग थिएटर आर्टिस्ट भी हैं और बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्म 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी' राधिका की पहली बॉलीवुड फिल्म थी और इस फिल्म में उन्होंने शाहिद की बहन की भूमिका निभाई थी। राधिका ने 'पैडमैन', 'बदलापुर', 'हंटर', 'बाजार', 'पार्च्ड', 'मांझी: द माउंटेन मैन', 'फोबिया' और 'कबाली' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है।

वहीं राधिका खुद बता चुकी हैं कि 'पार्च्ड', 'मांझी: द माउंटेन मैन' और 'हंटर' जैसी फिल्में उनके करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से हैं। इसी के साथ राधिका सिर्फ नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरी' और सैफ अली खान की सेक्रेड गेम्स में नजर आ चुकी हैं।

बता दें कि राधिका फिल्मों से लव अफेयर्स को लेकर चर्चाओं में रही हैं। राधिका का नाम तुषार कपूर के साथ जुड़ा है। वहीं उन्होंने साल 2012 में विदेशी संगीतकार बेनेडिक्ट टेलर से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी और इस बात का खुलासा आप्टे ने साल 2013 में दुनिया के सामने किया था।

Related News