बिग बॅास 12 में इन दिनों कप्तानी टास्क को लेकर हर दिन हंगामा चल रहा है। हर कोई अपने दम पर बिग बॅास ख़िताब हासिल करना चाहता। जहां पर हर किसी के हाथ में दूसरे कंटेस्टेंट की किस्मत है। बीते दिन के एपिसोड में दीपिका और श्रीसंत का काफी बुरा हाल रहा है। दीपक ठाकुर,सुरभि राणा और रोहित ने मिलकर दीपिका और श्रीसंत को काफी परेशान किया।

लेकिन श्रीसंत हर बात का जवाब मजबूती से देते हुए आए। लेकिन दीपिका का इमोशनल तौर पर कमजोर साबित हुई। लेकिन दीपिका को इस बार सुरभि और दीपक मिलकर काफी खरी-खोटी सुनाते हैं। जिसके बाद दीपिका टास्क छोड़कर स्टोर रुम में बैठकर अपनी भड़ास निकालती हैं।

दीपिका को इस तरह रोता हुआ देखकर दीपिका के फैंस ने सुरभि और दीपक के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा किया है। दीपिका के पति शोएब ने भी इस मामले पर अपनी प्रतक्रिया दी है।

Related News