Bigg Boss: ये कंटेस्टेंट होंगे शो का हिस्सा,कोई एक्टर,तो कोई है रैपर,नजर डाले
पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 अपने नए कंटेस्टेंट के साथ टीवी पर दर्शकों का मनोरंजन करने कलर्स टीवी पर वापस आ रहा है,शुक्रवार यानी 1 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस शो में टीवी के कुछ खास चेहरे नजर आने वाले हैं,सलमान खान ने इस शो की प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस बार शो अलग तरीके से खेला जाएगा,क्योंकि इस बार बिग बॉस खुद कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेलने वाले हैं, यानी जो भी कंटेस्टेंट प्लानिंग करके इस शो में आते हैं, वो इस शो में टिक नहीं पाएंगे।
इस साल बिग बॉस 16 में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स में कईं ऐसे नाम शामिल हैं, जिनका विवादों से पुराना नाता है,आइये एक नजर डालते हैं शो के कंटेस्टेंट्स की कन्फर्म लिस्ट पर
इस साल बिग बॉस 16 में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स में सिंगर अब्दु रोजिक, छोटी सरदारनी फेम एक्ट्रेस निम्रत कौर, इमली यानी की सुम्बुल तौकीर, टीवी एक्टर गौतम विग, मदिराक्षी मुंडले, शालीन भानोत, उतरन की दो एक्ट्रेस टीना दत्ता और श्रीजिता डे, फिल्म मेकर साजिद खान, रैपर एमसी स्टैन, सौंदर्या शर्मा, बिग बॉस मराठी सीजन 2 के विनर शिव ठाकरे, मान्या सिंह जैसे कई चेहरे शामिल हैं।
आपको बता दें, यह टीवी का ऐसा रियलिटी शो है, जहां दर्शक अपने पसंदीदा एक्टर और एक्ट्रेस को उनकी असल जिंदगी में देखते हैं, बिग बॉस हाउस में चारों तरफ कैमरे लगे होते हैं, उन्हे मोबाइल या इंटरनेट की सुविधा नहीं होती है, कंटेस्टेंट के किसी बाहरी इंसान से बात करने पर हर तरह से पाबंदी लगी होती है,उन्हें बिग बॉस के सारे नियम कायदे मानने होते हैं और बिग बॉस द्वारा दिए सभी टास्क को पूरा करना होता है,आखिर में जिसे जनता के सबसे ज्यादा वोट्स मिलते हैं, वो इस शो का विनर बन जाता है।
हमेशा की तरह बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान इस बार भी शो को होस्ट करने वाले हैं. हालांकि, उनका कंटेस्टेंट्स पर वार अब शनिवार और रविवार की जगह शुक्रवार को होगा,आमतौर पर बिग बॉस का यह खेल 100 दिनों चलता है, लेकिन ऑडियंस का प्यार और जनता की टीआरपी ही इस शो को आगे बढ़ाया जाए या जल्दी खत्म किया जाए यह तय करती है, पिछले 3 साल से ये शो लगभग 4 महीने चल रहा है।