Bigg Boss: ये 5 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट, कौन हो सकता है अब घर से बाहर? जानें
बिग बॉस 14 के इस हफ्ते में इम्युनिटी पाने के लिए घर वालों के बीच टास्क हुआ। ये टास्क दो टीमों के बीच हुआ था। टीम A में पवित्रा पुनिया, निशान मलकानी, एजाज खान, राहुल वैद्य थे जबकि टीम B में जैस्मिन भसीन, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, शहजाद देओल, जान कुमार सानू थे। इस टास्क की संचालक निक्की थी।
निक्की ने फैसला सुनाते हुए टीम A को टास्क का विजेता बताया इसलिए उन चारों कंटेस्टेंट को इम्युनिटी मिल गई है। वहीं टीम B के सदस्य रुबीना, दिलैक, अभिनव शुक्ला, जैस्मिन भसीन, जान कुमार सानू और शहजाद देओल नॉमिनेट हुए।
निक्की के फैसले पर उठे सवाल
टीम बी ने संचालक निक्की तंबोली के इस फैसले पर सवाल उठाए और उन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। निक्की शुरू से ही टीम A को सपोर्ट कर रही थी। टास्क के दौरान निक्की की शहजाद और जैस्मिन से लड़ाई भी हुई थी।
इस बार ये देखना होगा कि इस बार घर से कौन नॉमिनेट होता है। पहले एविक्शन में सारा गुरपाल शो से बाहर हो चुकी है। वैसे इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स में से देखें तो शहजाद देओल और जान कुमार सानू के घर से निकलने के चांस बाकी तीनों के मुकाबले ज्यादा हैं।