Bigg Boss 14: सलमान खान ने लगाई Jasmin Bhasin की क्लास, कहा ‘तुझे इतनी चुल क्यों है?’
बिग बॉस के शो में एक के बाद एक कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। निक्की तंबोली और राखी सावंत फिनाले में पहुंच चुके हैं। वहीं शो में अभी सभी घर वालों के कनेक्शन भी मौजूद हैं।
जैस्मिन अली की कनेक्शन बन कर आई है और वो तब से रुबीना के पीछे पड़ी हुई है। रुबीना से झगड़ने का जैस्मिन एक भी मौका नहीं छोड़ती है। कई बार अली भी जैस्मिन को चुप करवाते नजर आते हैं।
टिकट टू फिनाले टास्क में तो उन्होंने रुबीना दिलाइक को काफी भला-बुरा कहा और एक समय तो वो अपनी हदें भी पार करती हुई नजर आईं। जैस्मिन कई बार अली को भी रुबीना के खिलाफ भड़काती हुई नजर आ चुकी है।
ऐसे में वीकेंड का वार पर सलमान खान का गुस्सा उन पर बुरी तरह से फूटा है। ‘बिग बॉस 14 प्रोमो’ में सलमान खान जैस्मिन भसीन के साथ-साथ अली गोनी की भी जमकर क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान खान ने जैस्मिन भसीन से ये भी कह दिया है, ‘तुम तो इस गेम शो का हिस्सा भी नहीं हो तो तुझे इतनी चुल क्यों हो रही है?’