Bigg Boss 16: बीग बोस के घर पर बेटी सुंबुल की लड़ाई पर तौकीर हसन दी अपनी प्रतिक्रिया
बिग बॉस के मेकर्स ने शो का एक प्रोमो जारी किया था, जिसमें अर्चना गौतम कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर को कहती है की उन्होंने शालीन भनोट से दूर रहने की अपने पिता की सलाह को नहीं माना। वहीं, अर्चना के इस कमेंट के बाद सुंबुल और अर्चना के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी।
अब बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट अर्चना के कमेंट पर सुंबुल के पिता तौकीर हसन ने कहा, सुंबुल मे मेरी बात नहीं सुनी, ये अर्चना का अपना विचार है कि सुंबुल ने अपने पिता की बात नहीं मानी। अर्चना ने सोचा कि जब मैंने मना किया तो वो शालिन और टीना से बात क्यों कर रही है।
बेटियां मुझे मानती हैं रोल मॉडल
सुंबुल के पिता ने आगे अपनी बेटी की तीखी प्रतिक्रिया के बारे में बोलते हुए कहा, मैं सिंगल पेरेंट हूं। बचपन से ही उसने मुझे अपनी मां-पिता दोनों के रूप में जाना है और वो मुझे अपना रोल मॉडल मानती है। मुझे लगता है कि जब कोई मेरे बारे में गलत बातें करेगा तो मेरी दोनों बेटियां शायद इसको बर्दाश्त नहीं करेंगी।
शालिन और टीना का लगाई डांट
आपको बता दें कि इससे पहले सुंबुल के पिता उनसे मिलने बिग बॉस के घर पहुंचे थे, जहां उन्होंने शालिन भनोट और टीना दत्ता को अपनी बेटी का यूज करने के लिए डांट लगाई थी।