Bigg Boss 16 Promo: सलमान ने खोया गुस्से का आपा, साजिद खान की लगा दी जबरदस्त क्लास
बिग बॉस में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्या है तो वैहो साजिद खान की साजिद खान बिग बॉस में एंट्री के बाद से ही काफी चर्चा में है साजिद खान इन दिनों बिग बॉस में कंटेस्टेंट के तोर पर खेल रहे है हालांकि साजिद खान की एक अच्छी दोस्ती भी बिग बॉस में नजर आई हे लेकिन कई मुद्दों को लेकर साजिद खान को फैंस ने ट्रोल भी किया है तो वहीं इस बार वीकेंड के वार परसलमान ने साजिद खान की क्लास लगा दी है जिसका वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है।
बता दें इस बार शनिवार को सलमान खान साजिद खान पर भड़के नजर आए हैजिसका प्रोमो सामने आया है जिसमें साजिद खान पर सलमान खान भड़क उठते है और सलमान खान ने साजिद खान को आयना दिखाया है बता दें साजिद खान का वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है ऐसा माना जा रहा है इस बार सलमान खान साजिद खान पर भड़कने वाले है साजिद खान पर बिग बॉस में जान से लेकर कई आरोप लगे है साजिद के गाली देने वाले वीडियो भी सामने आये थे जिस पर भी साजिद को काफी ट्रोल किया गया और अब साजिद को सलमान ने क्लास लगा दी है।
I still don’t understand why sajid khan is still in the show. The way he throws shade on people. Just look at his attitude when gori denies making roti as she had valid reasons since HMs didn’t like the way she makes roti. #BiggBoss16 #BB16 pic.twitter.com/cb9s4Oom4S — dmeen (@dz2954) November 3, 2022
बता दें वायरल हो रहा इस प्रोमो को काफी देखा जा रहा है और प्रोमो इंटरनेट पर काफी वायरल है जिसें साजिद खान की सलमान क्लास लगाने वाले है बता दे साजिद खान ने जब से बिग बॉस में एंट्री ली है तभी से लोग साजिद से नाराज है मीटू मामले पर घिरे साजिद खान को लेकर कई बार बिग बॉस के साथ ही सलमान खान पर भी सवाल उठ चुके है साथ ही कई आरोप साजिद पर लग चुके है ऐसे में साजित का वीडिया वायरल है।