Bigg Boss 14: निक्की तंबोली पर भड़के सलमान खान, कहा- भाड़ में जाओ
बिग बॉस 14 में आज की रात वीकेंड का वार काफी मजेदार होने वाला है। निक्की तंबोली की हरकतों से परेशान दर्शकों को तो जरूर सुकून मिलने वाला है। दरअसल शो के होस्ट सलमान खान आज की रात उन्हें जबरदस्त डांट लगाने वाले हैं।शो का एक प्रोमो में सलमान खान निक्की से कहते दिख रहे हैं, 'इस घर में शायद ही ऐसा कोई होगा जिसकी निक्की तंबोली ने बेइज्जती न की हो। प्रेस के साथ बदतमीजी की, क्या ये बदतमीजी एंटरटेनिंग है?'
इसपर निक्की कहती नजर आती हैं, 'गुस्से में बोल देती हूं।' इसपर सलमान ने कहा, 'क्या बात क्या करें आपके साथ निक्की, एक बार समझाया, दो बार समझाया, तीसरी बार के बाद जाओ भाड़ में जाओ।'
बता दें कि निक्की तंबोली बिग बॉस के घर में अपनी बदतमीजी को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। 'बिग बॉस 14' में पहले दिन से ही उनकी बदतमीजी और ढंग से बात न करने के सलीके ने ध्यान खींचा और घरवालों के अलावा सोशल मीडिया पर भी निक्की के ऐसे सलूक की आलोचना की गई।