Bigg Boss 14: पति के मुकाबले कई गुना ज्यादा फीस ले रही है Rubina Dilaik
सबसे बड़ा रियलटी शो बिग बॉस हर साल की तरह इस बार भी दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो को होस्ट करने के लिए सलमान खान 16 करोड़ प्रति एपिसोड की फीस वसूल रहे हैं, वहीं, घर के अंदर मौजूद कंटेस्टेंट भी फीस के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं, नज़र डालते हैं किस कंटेस्टेंट को कितनी फीस मिल रही है।
रुबीना दिलैक: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने बिग बॉस के घर के अंदर जाने के लिए मोटी रकम ली, उन्हें प्रति हफ्ते के हिसाब से 5 लाख रुपए की फीस दी जाती है. वह इस सीज़न की सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं.
अभिनव शुक्ला: रुबीना के पति अभिनव शुक्ला को हर हफ्ते के लिए 1.5 लाख रुपए की फीस मिलती है, दोनों ने शो में खुलासा किया था कि अगर वह बिग बॉस में नहीं आते तो अब तक उनका तलाक हो चुका होता।