Bigg Boss 14: राखी सावंत को पढ़ा न पाने पर पछता रही हैं उनकी मां जया,बया की अपने घर की परिस्थिति
कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 14वें सीजन में चैलेंजर्स के तौर पर एंट्री मारने वाली राखी सावंत अब सभी कंटेस्टेंट्स को बराबरी की टक्कर दे रही हैं। एक्ट्रेस शो में अच्छा खेलने के साथ-साथ फैंस का दिल भी जीत रही हैं और खूब तारीफें बटोर रही हैं। हाल ही में, उनकी मां जया सावंत ने भी एक इंटरव्यू में अपनी बेटी राखी की तारीफ की है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
अब बात करते हैं राखी की मां के इंटरव्यू के बारे में। दरअसल, ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए एक इंटरव्यू में जया सावंत ने कहा, ‘मुझे बहुत पछतावा है कि मैं उसे पढ़ा नहीं पाई, क्योंकि हम बहुत ही मजबूर थे। हम बहुत ही गंदे इलाके में रहते थे और हमारे पास इतने पैसे नहीं थे कि अपने सारे बच्चों को पढ़ा पाते। हमारी परेशानियों के बारे में मैं आपको ज्यादा नहीं बता सकती।’
राखी की मां ने आगे बताया, ‘राखी हमेशा से ही बहुत ही परवाह करने वाली बच्ची रही है। उसने मेरे साथ-साथ पूरे परिवार की देखभाल की। वह मेरे बेटे के बच्चों की स्कूल फीस भी भरती है। यहां तक कि, उसने दोनों बच्चों की अगले 10 सालों तक की फीस एडवांस में भर दी है। राखी ने मेरी सबसे बड़ी बेटी की शादी करवाई। बेटे ने कोर्ट मैरिज की, पर राखी ने उसके लिए रिसेप्शन तक रखा। वह अपनी भाभी के लिए ज्वैलरी बनवाकर लाई। उसने अपना खुद का फ्लैट भी मुझे रहने के लिए दे दिया। वह हम सबके लिए बहुत करती है।’