Bigg Boss 14: राखी सावंत पर भूत का साया, उनकी हरकतों से घरवालों के उड़े होश
बिग बॉस सीजन 14 में एंटरटेनमेंट की तगड़ी डोज दे रही हैं राखी सावंत, हमेशा अपने ड्रामों से एंटरटेन करने वालीं राखी सावंत बिग बॉस के घर में भी फुल फॉर्म में नजर आ रही हैं,लेकिन अब राखी का न्य अंदाज़ सबको डरा रहा है। अचानक से अजीब हरकते करने लगी हैं, इस समय सोशल मीडिया पर राखी का एक वीडियो वायरल हो गया है।
राखी सावंत को देख ऐसा लग रहा है कि मानों उनके अंदर कोई भूत आ गया हो,वे अर्शी को कह रही हैं- ये घर मेरा है, जिस अंदाज में राखी ये सब बोल रही हैं, वो देख सभी घरवालें बुरी तरह डर गए हैं।
राखी यहीं नहीं रुकती हैं. इतना बोलने के बाद वे ऊपर देखती हैं और फिर उनकी आंखों से आंसू निकलने शुरू हो जाते हैं,राखी को ये सब करता देख सभी की बैंड बज गई है। लेकिन राखी के हुआ क्या है ये आगे पता चलेगा।