Bigg Boss 14: Aly Goni को धोखा देकर तीसरे फाइनलिस्ट बने Rahul Vaidya
बिग बॉस का फिनाले अब नजदीक है। ऐसे में बिग बॉस टिकट तो फिनाले जीतने के लिए कई टास्क दे रहे हैं। पहले टास्क में रुबीना जीती थी और उन्होंने निक्की को फिनाले में पहुंचाया था क्योकिं वे खुद नॉमिनेट है। इसी के साथ राखी सावंत भी फिनाले में पहुंच चुकी है। वहीं अली गोनी और राहुल वैद्य के बीच जंग अभी जारी है।
इसी बीच खबरें आ रही हैं कि राहुल वैद्य फिनाले में पहुंच गए हैं। 'बिग बॉस 14' वीकेंड के वार में राहुल वैद्य अली गोनी को पछाड़कर फिनाले में पहुंच जाएंगे। इस बात की जानकारी फैन पेज द खबरी ने दी है। इस मुकाबले में राहुल अली को हराने वाले हैं।
'बिग बॉस 14' के घर से एजाज खान की प्रॉक्सी देवोलीना इस वीकेंड घर से बेघर होने वाली है। जिसका सीधा मतलब है कि ऐजाज भी घर से बाहर हो जाएंगे।
'बिग बॉस 14' वीकेंड के आखिरी वार में आज सलमान खान राहुल वैद्य और अली गोनी की क्लास लगाने वाले हैं। अली और राहुल राखी पर बेहद गुस्सा निकालते नजर आए थे। राखी सावंत ने खुद को फिनाले में पहुंचाने के लिए विनिंग अमाउंट में से 14 लाख रुपए खर्च कर दिए थे। राहुल और अली इस फैसले के खिलाफ थे इसलिए उनका गुस्सा राखी पर फूटा था।