Bigg Boss 14: बिग बॉस से निकलते ही जैस्मिन नें राखी सावंत के बारे में खोले बहुत से राज
एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की जर्नी बिग बॉस से घर खत्म हो गई है, घर में उन्होंने काफी अच्छा वक्त बिताया, लेकिन घर से निकलते ही उन्होंने राखी के बारे में बात करते हुए बहुत से खुलासे किये। इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए जैस्मिन ने कहा- 'बिग बॉस का घर छोड़ने के बाद मैं बहुत सारी चीजों के बारे में सोच रही थी, मेरे गेम को लेकर फैंस के रिएक्शन के बारे में भी.'
इसके अलावा राखी सावंत के बारे में बात करते हुए जैस्मिन ने कहा- 'मैंने उन्हें हर्ट नहीं किया. उन्होंने कई बार अपना सिर टेबल पर मारा और खुद को हर्ट किया. और अगर ये मेरी वजह से था तो मैं सॉरी बोलती हूं. मैं ये जानबूझ कर नहीं किया. मैंने उनसे भी माफी मांगी.'
'सच कहूं तो उनके साथ रहना आसान नहीं है, एक मिनट के वीडियो और एक घंटे के शो में उन्हें देखना एंटरटेनिंग लगता है, लेकिन 24 घंटे उनके साथ रहना आसान नहीं है,वो बहुत इररिटेटिंग हैं. हर बात पर ड्रामा करती हैं. मैं उनके गेम की निंदा करती हूं. मेरे कैरेक्टर के बारे में बोलकर उन्होंने दिल दुखाया है.'