Bigg Boss 14 : जैस्मिन ने बिग बॉस से मांग ली ये अनोखी चीज, क्या पूरा होगा उसका सपना
जब से बिग बॉस के घर में पिछले कुछ सीज़न के दमदार कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है तो मानो घर में एक अलग रौनक सी लगी हुई है, पुराने किस्से, पुराने झगड़े खूब सुनाई दे रहे हैं तो वहीं कुछ पुराने कंटेस्टेंट नए घरवालों के साथ मिलकर खूब मस्ती भी कर रहे हैं।
आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमेंं साफ नज़र आ रहा है कि जैस्मिन बिग बॉस से अली को वापस भेजने की बात कह रही हैं।
वही राहुल कह रहे हैं कि वो घर के बड़े हैं और जैस्मिन को अली का नाम लेकर खूब चिढ़ा रहे हैं, तो क्या वाकई बिग बॉस के घर में फिर से शहनाई बज सकती है?