Bigg Boss 14: रातों रात घर से कटा Jasmin Bhasin का पत्ता? घर से हो सकती है बेघर
बिग बॉस 14 के घर में इन दिनों चार कंटेस्टेंट्स चैन की नींद नहीं ले पा रहे हैं। ये चार लोग कोई और नहीं बल्कि जैस्मिन भसीन, अली गोनी, अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलाइक है। चारों ही कंटेस्टेंट्स किसी ना किसी मामले में एक-दूसरे से काफी आगे है। ये चारों कंटेस्टेंट इस हफ्ते 'बिग बॉस 14' के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं।
ऐसे में इनके फैंस भी इस समय सोशल मीडिया पर लगातार इन्हें सपोर्ट करने में जुटे हुए हैं। बीते दिनों ही सामने आई इस हफ्ते की वोटिंग ट्रेंड्स ने तो जैस्मिन भसीन के फैंस के होश ही उड़ा दिए थे।
ताजा वोटिंग ट्रेंड्स के मुताबिक इस हफ्ते सलमान खान के शो से जैस्मिन भसीन का पत्ता कट सकता है। जैस्मिन भसीन को इस समय सबसे कम वोट मिल रहे हैं। ऐसे में इस बात के 90 प्रतिशत चांस है कि वो ही इस हफ्ते इस शो को अलविदा कहें।