Bigg Boss 14: क्या घर से रातों रात बेघर हुईं Jasmin Bhasin! वायरल हो रहा है नया फोटोशूट
'बिग बॉस 14' की कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देखने के बाद उनके फैंस के पैरों तले जमीन ही खिसक जाएगी। दरअसल जैस्मिन भसीन के नए फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि जैस्मिन भसीन को 'बिग बॉस 14' के घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
जैस्मिन भसीन का ये फोटोशूट होटल के एक कमरे में पूरा किया गया है। 'बिग बॉस 14' से निकलने के बाद हर एक कंटेस्टेंट को होटल में ठहराया जाता है। ऐसा उसी स्थिति में होता है, जब मेकर्स उस कंटेस्टेंट को दोबारा शो में लाना चाहें। अब इन तस्वीरों को देखकर तो यही अनुमान लगाया जा सकता है कि या तो ये तस्वीरें पुरानी है या फिर वाकई में जैस्मिन भसीन सलमान खान के शो से बाहर आ गई है।
जैस्मिन भसीन ने होटल के जिस कमरे में ये फोटोशूट करवाया है, उसमें मौजूद हर शख्स ने मास्क लगाया हुआ है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फोटोशूट नया है या फिर इसे जैस्मिन ने बिग बॉस के घर में जाने से पहले शूट करवाया है।