Bigg Boss 14: रुबीना दिलैका का ब्यूटी ट्रांस्फॉर्मेशन, पहले से कितना बदल गया है रंग और रूप
बिग बॉस की चर्चित कंटेन्टेन्स रुबीना की काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हो गई है वहीं शो में जाने से पहले भी रुबीना अपनी खूबसूरती को लेकर खूब सुर्खियों में रहती थी। लेकिन ये सब रुबीना ने ये शोहरत सालों कड़ी मेहनत के बाद हासिल की हैं।
ऐसे में रुबीना के करियर के शुरू के दिनों से लेकर अब तक जबरदस्त ट्ऱांस्फॉर्मेंशन देखने को मिलता है, क्योकि आप अगर रुबीना की पहले की तस्वीर देंखेंगे तो आपको समझ आएगा। रुबीना की सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग सीरीयल 'किन्नर बहू' से मिली।
बता दें कि रुबीना ने अभिनेता अभिनव शुक्ला से शादी की है, दोनों की शादी काफी सुर्खियों में रही,इसके साथ ही अभिनव इन दिनों रुबीना के साथ ही बिग ब़ॉस के घर में एक मजबूत कंटेस्टेंट दिखाई दे रहे हैं।