Bigg Boss 14: जैस्मिन भसीन के बहार आते ही टूटे अली गोनी, रोते रोते आया अस्थमा अटैक
बिग बॉस 14 के घर में इन दिनों इमोसनल माहौल चल रहा है , आपको बता दे घर से जैस्मिन भसीन का एविक्शन सभी को रुला गया, सलमान खान तक खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए, अली गोनी ने तो रो-रोकर बुरा हाल कर दिया। जैस्मिन के एविक्ट होने की खबर से अली गोनी पूरी तरह टूट गए थे, वो जैस्मिन को गले लगकर खूब रोए, यहां तक की अली को सांस लेने में भी दिक्कत हो गई थी।
एविक्शन के लिए सलमान खान ने रुबीना, जैस्मिन, अली और अभिनव को एक-एक बॉक्स में खड़ा रखा था, एक-एक कर सलमान सभी को फ्रीज और रिलीज कर रहे थे, सबसे आखिर में सलमान ने जैस्मिन का नाम लिया और इमोशनल होते हुए कहा सॉरी बेबी।
जैस्मिन का नाम सुनकर अली अपना आपा खो देते हैं और रोना शुरू कर देते हैं, वो सलमान से जाने की जिद करते हैं। अली कहते हैं कि वो बिना जैस्मिन के नहीं रह सकते, वो सलमान से कहते हैं कि उन्हें भी जाना है।