बिग बॉस 13 : आखिर कौन है ये खूबसूरत लड़की जिसका सिद्धार्थ शुक्ला के साथ है खास रिश्ता, हुआ खुलासा
आज हम बात करेंगे देश के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 13 के बारे में, जिसके फिनाले के लिए आप सिर्फ 3 सप्ताह का समय बाकी रह गया है, और इन दिनों BB को लेकर नए नए ट्वीट्स देखने को मिल रहा है। आए दिन कुछ ना कुछ ऐसे खुलासे हो रहे है जिसके बारे में किसी को पता ही नहीं होता है, वैसे आज हम बात करेंगे शीना बजाज के बारे में जो कुछ समय पहले काफी सुर्खियां बटोरी थी।
शीना सिद्धार्थ शुक्ला की खास दोस्तों में हैं। शीना का नाम लोगों ने तब जाना था जब एक टास्क के दौरान सिद्धार्थ ने शीना की दी हुई टॉवल को नष्ट कर दिया था और आरती ने घर पर उसका नाम लिया था। हाल में एक्ट्रेस शीना बजाज ने आसिम रियाज़ पर भड़ास निकलते हुए कहा कि वो आज स्टार बना घूम रहा है तो सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला के कारण।
शुरुआत में जब कोई उसे जानता नही था तो उसने सिद्धार्थ को दोस्त बनाकर उसको यूज़ किया, अब जब सब उसे जानने लगे तो वो दुश्मनी कर के लीडर बनना चाहता है। पहले भी आसिम का पक्ष लेते हुए शीना सिद्धार्थ शुक्ला पर भड़क चुकी हैं।