बिग बॉस 13: घर से बहार आते ही इस कंटेस्टेंट ने शेयर की खुशखबरी, जल्द बनने वाली हैं मां
बिग बॉस 13 का फिनाले हो गया है और इस सीजन के विनर रहे है सिद्धार्थ शुक्ला, शो की बात करे तो एक्स कंटेस्टेंट है शेफाली जरीवाला 'कांटा लगा' गाने से फेमस हुई शेफाली अचानक से गायब हो गई थी, लेकिन बिगि बॉस के चलते काफी लंबे समय के बाद फिर से लाइमलाइट में आईं। उनके बिग बॉस के घर के अंदर का सफर रोमांच से भरपूर रहा।
अब वह घर से बाहर निकल कर अपने पति पराग त्यागी के साथ लाइफ एन्जॉय कर रही हैं, और उन्होने एक खुशखबरी में हमारे साथ शेयर की है, एक इंटरव्यू में शेफाली ने बताया कि वो मां बनने वाली है इतनी जल्दी कैसे तो आपको बता दे शेफाली एक बेटी गोदी लेने वाली है।
आपको बता दें कि पराग और शेफाली दोनों एक बेबी गर्ल गोद लेना चाहते हैं, प्रॉसेस चल रहा है और थोड़ा सा लंबा है बहुत सारा पेपर वर्क होता है लेकिन हमें उम्मीद है कि ये जल्द ही हो जाएगा, बात करें शेफाली जरीवाला की निजी जीवन की तो, पराग त्यागी के साथ उनकी दूसरी शादी है। इससे पहले वह हरमीत सिंह की पत्नी थीं।