बिग बॉस 13 : घर में फिर वही हुआ जिसका डर था, बिगड़ेगा घर का माहौल
पिछले कुछ हफ़्तों से आसिम रियाज़ और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन इस सप्ताह के पहले दिन यानी कि सोमवार के एपिसोड में इनदोनो के बीच फिर से युद्ध होने वाला है। सोमवार को कैप्टेंसी टास्क खेला जाएगा, जिसका संचालन आसिम करेंगे। इस टास्क में सिलेक्टेड प्रतिभागियों को घोड़े पर बैठना होगा, जो भी उठेगा डिस क्वालिफाइड हो जाएगा।
विशाल घोड़े से उठते हुए दिखते हैं, लेकिन यहां पर आसिम उनको disqualified नही करते है। विशाल का पक्ष लेने पर सिद्धार्थ सहित कई घर वाले आसिम के संचालन पर सवाल उठाते हैं। जिसके बाद सिद्धार्थ और आसिम में तू तू मैं मैं चालू हो जाती है।
दोनों के बीच बात इतनी बढ़ जाती है कि थोड़ी देर में मारपीट में बदल जाएगी। अब देखना होगा कि बिग बॉस इन दोनों को क्या दंड देते हैं। कहीं इस तरह का बर्ताव इन दोनों खिलाड़ियों के लिए खतरा न बन जाये। अब आगे पता चलेगा आसिम रियाज़ और सिद्धार्थ शुक्ला के इस बर्ताव के लिए बिग बॉस इन दोनों को क्या दंड देते हैं।