बिग बॉस 13: पारस छाबड़ा का कला सच आया सबके सामने शहनाज के भाई ने किया खुलासा
रिएलिटी शो बिग बॉस अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, क्योकि बहुत जल्द फिनाले होने वाला है और उससे पहले घर में कंटेस्टेंट्स के कनेक्शन्स पहुंचे हैं, जिन्होंने इस शो को और भी मजेदार बना दिया है। बात करे शो की तो आए दिन घर में कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है। हाल ही में घर में कैप्टेंसी टास्क के दौरान माहिरा शर्मा और शहनाज गिल के भाई आपस में भिड़ते नजर आए।
वहीं, इस सब के बीच जब माहिरा शर्मा के बचाव में आगे पारस छाबड़ा आगे आए तो शहनाज के भाई ने उन्हें काफी कुछ कह दिया,शहनाज के भाई ने पारस को लड़कियों से पैसा लेने वाला तक कह दिया।
कैप्टेंसी टास्क में माहिरा शर्मा दूसरी टीम पर भड़क जाती हैं, जिसके बाद वो शहबाज को कहती हैं कि बिग बॉस घर हमारा है, अगर यहां की एक भी चीज टूटी तो यहां से टूट कर जाओगे। शहनाज गिल के भाई शहबाज, माहिरा शर्मा की बातों पर भड़क जाते हैं। जिस दौरान पारस छाबड़ा, माहिरा के बचाव में आगे आते हैं और शहबाज और पारस में धक्का मुक्की हो जाती है।
कहासुनी के बीच शहबाज, पारस को माहिरा का पप्पू कह देते हैं. जिस पर भड़कते हुए माहिरा, शहनाज को सिद्धार्थ की पप्पू बुलाती हैं। इसके साथ ही माहिरा, शहनाज और उनके भाई को बदतमीज भी बोल देती हैं।