Bigg Boss 13: एक्स GF के साथ बाथरूम मे बंद हुए सिद्धार्थ, तो गुस्से में शहनाज ने किया ये हरकत
बिग बॉस 13 में शायद ही कोई ऐसा दिन जाता होगा जब घर में नया ड्रामा देखने को नहीं मिलता होगा। बात करे शहनाज और सिद्धार्थ की तो दोनों की नौटंकी हमेशा चर्चे में रहता है। बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की केमिस्ट्री लोगो को खूब पसंद आ रही है। कभी दोनो के बीच अनबन देखने को मिलती है तो कभी प्यार।
अब ऐसा लग रहा है कि शहनाज सच में सिद्धार्थ को अपना दिल दे बैठी हैं। यही वजह है कि शो में बार-बार वह सिद्धर्थ के लिए वह अपने प्यार का इज़हार करती हैं। हाल ही में शहनाज को जलाने के लिए सिद्धार्थ और शेफाली जरीवाला ने खुद को बाथरूम में बंद कर दिया।
अब बिग बॉस ने जो नया प्रोमो जारी किया है उसमें शहनाज सिद्धार्थ के साथ बैठीं हैं और शेफाली जरिवाला से ये कहती हैं कि मुझे इससे से प्यार हो गया है,शेफाली कहती हैं, मुझे भी लगता है। इसके बाद शहनाज शेफाली से पूछती हैं “कहीं तू तो इससे से प्यार नहीं करती ? इसपर शेफाली कहती हैं कि वो सिद्धार्थ को प्यार करती हैं और बहुत पहले से।” शहनाज को चिढ़ाने के लिए सिद्धार्थ भी उनका साथ देते हैं।
सिद्धार्थ शहनाज को चिढ़ाने के लिए शेफाली से कहते हैं कि अब हम सबके सामने मिल सकते हैं, छिपकर मिलने की ज़रूरत नहीं। यही नही शहनाज को दिखाने के लिए दोनो खुद को बाथरूम में बंद कर लेते हैं। तब शहनाज दरवाजा पिटती हैं।